45 से अधिक उम्र वाले टीकाकरण को आएं आगे, टीकाकरण से ही जीवनरक्षा संभव - सीएमओ





गोरखपुर। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने 44 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपील की है कि वह खुद आगे आकर अपना व अपनों का टीकाकरण करवाएं। कहा कि कोविड के मामले जिले में दिन प्रतिदिन घट रहे हैं। ऐसे में बीमारी से बचाव का एक सशक्त विकल्प टीका ही है। बताया कि भले ही ऑनलाइन बुकिंग में 18 से 44 आयुवर्ग के स्लॉट कम खाली मिल रहे हों लेकिन 44 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए पर्याप्त स्लॉट उपलब्ध हैं। ऐसे में उन लोगों को टीकाकरण का लाभ लेना चाहिए। बताया कि टीके का डोज लेने के बाद भी मास्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता के साथ कोविड संबंधित अन्य सभी व्यवहारों का कड़ाई से पालन करना है। सीएमओ ने बताया कि जिले में टीके की डोज लेने वालों के भी कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं, लेकिन ऐसे मामलों में जटिलताएं नहीं पैदा हुई हैं और लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों को बुखार आता है लेकिन यह टीके की सामान्य प्रवृत्ति है, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। बताया कि जिन लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने में दिक्कत हो रही थी उनके लिए सहज जन सेवा केंद्रों और आयुष्मान भारत योजना के विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (वीएलई) के माध्यम से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पंजीकरण कराते समय इस बात का ध्यान रखना है कि नाम, जन्मतिथि और पहचान पत्र का विवरण सही से दर्ज किया जाए। बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी और चाई संस्थाएं भी तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही हैं। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय का कहना है कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण व स्लॉट से जुड़े कागजात का प्रिंट आउट ले जाने की आवश्यकता नहीं है। निर्धारित समय पर सिर्फ मोबाइल में आया मैसेज और दर्ज करवाए गये पहचान पत्र को दिखा कर टीके की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पेंशन कार्ड और एनपीआर स्मार्ट कार्ड पहचान पत्र के तौर पर मान्य हैं। लोगों को वही पहचान पत्र लेकर सत्र स्थल पर पहुंचना है जो पंजीकरण के समय दर्ज करवाया गया था। लाभार्थी का नाम और विवरण पहचान पत्र के अनुसार ही होना चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नारद मुनि की वैश्विक पत्रकारिता को अपनाएं आधुनिक पत्रकार, समाज को मिलेगा लाभ - मुरली पाल
1 जून से 18 से 44 आयुवर्ग वालों को भी लगेगा टीका, माहवारी के दौरान टीकाकरण को विभाग ने किया जागरूक >>