कोरोना संक्रमितों की सेहत का कमिश्नर ने उठाया बीड़ा, मरीजों के लिए भेजे खाद्य सामग्री व साबुन





गाजीपुर। कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता की महत्ता अब हर किसी को अच्छी तरह से समझ में आ गयी है। इसी पर ध्यान देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेहत और स्वाद का खास ख्याल रखा है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की ओर से भेजे गए जूस, कॉफी के साथ ही साबुन प्रदान किये गए। इसे पाने के बाद मरीजों में उत्साह देखने को मिला। सीएमएस डॉ राजेश सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा उपलब्ध कराए गए सामानों को सीएमओ द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, महिला वार्ड, मेडिकल वार्ड, सर्जरी वार्ड के साथ ही कोविड-19 वार्ड में भर्ती 96 मरीजों को वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी सामानों को मरीजों में वितरित करने का उद्देश्य यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीज कहीं से भी अपने आपको अलग महसूस न करें। इसके साथ ही इनके स्वाद और इम्युनिटी का ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर डॉ स्वतंत्र सिंह, डॉ नारायण पांडेय, डॉ सुजीत मिश्र, केसी गुप्ता, डॉ केएन चौधरी, रामकिशोर, सोलंकी, धनंजय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नृशंसता : भाजपा पदाधिकारी व किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बगल में सो रहे पोते को नहीं हो सकी जानकारी
सैदपुर : टेंडर के 3 साल बाद भी नहीं हो सका काम तो दोगुनी लागत से दोबारा निकला टेंडर, तालाब बन चुकी है सड़क >>