नृशंसता : भाजपा पदाधिकारी व किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बगल में सो रहे पोते को नहीं हो सकी जानकारी



खानपुर। थानाक्षेत्र के पटना में शनिवार की देररात पंपिंग सेट के कमरे में सोए भाजपा पदाधिकारी व किसान की अज्ञात दरिंदों ने दरिंदगी से हत्या कर दी। जिसके बाद सुबह पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक समेत एसपी सिटी व सीओ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पटना निवासी राजाराम नागर 70 भाजपा के रामपुर सेक्टर के सह प्रमुख थे और खेती करके परिवार की जीविका भी चलाते थे। इसके अलावा राजाराम निषादों के चौधरी भी थे। अपने करेले की फसल की रखवाली के लिए रोज की तरह वो शनिवार की रात अपने खेत पर बने पंपिंग सेट के कमरे के बाहर चारपाई पर सो रहे थे और उनका पोता अमन कमरे के अंदर सो रहा था। इस बीच किसी समय अज्ञात हत्यारों ने कुल्हाड़ी से उनके सिर पर कई वार करके उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। सब कुछ इतने शांत ढंग से किया कि अंदर सो रहे अमन को भनक तक नहीं लगी। अगले दिन उधर से गुजर रहे लोगों ने घटना देखी तो परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उनमें कोहराम मच गया। कुछ ही देर में गांव के लोग वहां जुट गए। उनके सिर पर कई वार होने से चारपाई खून से लहूलुहान हो चुकी थी। इधर सूचना के बाद खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह व सिधौना चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इस दौरान पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर सुबूत उठाए। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक पत्नी समेत दो पुत्र व चार पुत्रियां छोड़ गए हैं। घटना के बाबत मृतक के पुत्र नागेंद्र ने थाने में तहरीर दी। खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है।


