सैदपुर : टेंडर के 3 साल बाद भी नहीं हो सका काम तो दोगुनी लागत से दोबारा निकला टेंडर, तालाब बन चुकी है सड़क



सैदपुर। नगर के वार्ड 4 अब्दुल हमीद नगर में टेंडर निकाले जाने के 3 साल बीतने के बावजूद अब तक सड़क का काम पूरा न हो सका। जिसके चलते सड़क वर्तमान में इस कदर जर्जर हो गया है कि उधर से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। सड़क पर साल के 12 महीने पानी भरे होने के चलते स्थानीय निवासियों का जीवन नारकीय हो गया है। गंदे पानी से होकर गुजरने के अलावा लोगों पर संक्रामक बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है। वार्ड 13 के सभासद की दर्जनों शिकायत के बाद आखिरकार नगर पंचायत ने इसका संज्ञान लिया और दोबारा टेंडर निकाला लेकिन वर्तमान का टेंडर 3 साल के अंदर करीब दोगुने खर्च का हो गया और उसे निकले भी अब तक करीब 2 माह होने को हैं लेकिन काम नहीं शुरू हुआ। वार्ड 4 स्थित फुलवारी से रावल वाया गाजीपुर लिंक मार्ग पर करीब 75 से 100 घर स्थित हैं। उक्त क्षेत्र में 3 साल पूर्व नगर पंचायत द्वारा सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया लेकिन आज तक सड़क पर निर्माण नहीं हुआ। जिसके चलते सड़क की वर्तमान हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उक्त सड़क के निर्माण के लिए वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव कई बार शिकायत कर चुके, मुख्य तहसील दिवस में डीएम के सामने भी फरियाद लगा चुके लेकिन सड़क की स्थिति नहीं सुधरी। आलम ये है कि सड़क पर कई बार घुटनों तक पानी भर जाता है। जिसमें लोग गिरकर चोटिल होते हैं। आखिरकार सभासद की शिकायतें रंग लाईं और नगर पंचायत ने इसका संज्ञान लिया। जिसके बाद बीते फरवरी में सड़क का दोबारा टेंडर तो कराया गया लेकिन सिर्फ 3 साल के अंदर उस निर्माण का खर्च करीब दोगुना हो गया। सभासद सुनील यादव ने बताया कि 3 साल पूर्व करीब 22 लाख की लागत का टेंडर निकाला गया था और अब उसी निर्माण को 39 लाख 25 हजार रूपए का कर दिया गया है। दोबारा टेंडर निकलने के बाद वाराणसी के एक ठेकेदार द्वारा मार्च के पहले सप्ताह तक टेंडर लेने की सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई। इसके बावजूद 2 माह बीत गए और एक बार फिर से पिछली स्थिति देखने को मिल रही है। सड़क की दशा अब भी जस की तस है। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि अब तक निर्माण न होने की आखिर क्या वजह है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी डॉ. संतोष मिश्र ने बताया कि पिछली बार का टेंडर रद कर दिया गया है और अबकी बार सड़क की लंबाई बढ़ाने के साथ ही उसमें प्रयोग किए जाने वाली पाईप की मोटाई को भी बढ़ाया गया, जिसके चलते लागत में इजाफा हुआ है। निर्माण में देर होने के सवाल पर कहा कि जिस ठेकेदार को काम दिया गया है उसकी मां कोरोना संक्रमित हो गईं और अब उनका संक्रमण से निधन हो गया है। लेकिन अब सब ठीक है, ऐसे में इसी सप्ताह में काम शुरू करा दिया जाएगा।