गाजीपुर : पैतृक गांव महेंद में सुपुर्द-ए-खाक हुई बाहुबली मुख्तार के खास मेराज की लाश, कई थानों की फोर्स व पीएसी तैनात
मुहम्मदाबाद। राम की नगरी चित्रकूट के जिला जेल में शुक्रवार को हुए गैंगवार में मारे गए बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खास मेराज अली का शव का शनिवार की सुबह महेंद गांव स्थित उसके आवास पर पहुंचा। शव को महेंद ले जाने के पूर्व उसके वाराणसी स्थित आवास पर ले जाया गया, जहां उसके परिजनों ने उसे रोते बिलखते अंतिम विदाई दी। शव को देख परिजनों की चीख पुकार शुरू हो गई। वहां से शव को पैतृक गांव महेंद में दफनाने के लिए लाया गया। शव को चित्रकूट से वाराणसी व वाराणसी से गाजीपुर लाने के दौरान किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल व पीएसी कर्मी तैनात थे। शव को पैतृक गांव लाने के बाद रिवाज के अनुसार शाम को गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस दौरान करीमुद्दीनपुर समेत भांवरकोल, मुहम्मदाबाद, नोनहरा, बरेसर, कासिमाबाद आदि थानों की फोर्स लेकर सीओ राजीव द्विवेदी तैनात थे। गौरतलब है कि मेराज ने 20 साल पहले ही गांव छोड़ दिया था और वाराणसी के अशोक विहार कॉलोनी में मकान बनवाकर परिवार को वहीं रखता था। शव के आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।