गाजीपुर : अवैध ताड़ी की बिक्री रोकने पहुंचे दो सिपाहियों पर कारोबारी व पियक्कड़ों ने किया जानलेवा हमला, दोनों की हालत गंभीर
नंदगंज। थानाक्षेत्र के ढेलवां गांव के पास शनिवार की सुबह ताड़ी के अवैध कारोबारी को पकड़ने पहुंचे दो सिपाहियों पर कारोबारी व पियक्कड़ बदमाशों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। घटना में घायल सिपाहियों को नंदगंज स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ढेलवां गांव में अवैध ताड़ी का धंधा फल फूल रहा है। गांव में अवैध ताड़ी कारोबार की शिकायत मिलने पर वहां बाइक से दो कांस्टेबल धीरज 25 और सचिन 24 पहुंचे और मामले की पूछताछ करने लगे। उन्हें पूछताछ करता देख ताड़ी का अवैध कारोबारी समेत वहां बैठकर ताड़ी पी रहे शौकीन भड़क गए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा लेकर दोनों सिपाहियों को पीटकर अधमरा कर दिया। उनकी चीख सुनकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों को देख कारोबारी व पीने वाले फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। तत्काल थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घायल सिपाहियों को न्यू पीएचसी भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाबत थाने में करीब 1 दर्जन नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।