तूफान व तेज बारिश ने दर्जन भर को किया बेघर, ग्राम प्रधान ने संभाली कमान





खानपुर। क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे आए तूफान व तेज बारिश ने कईयों को बेघर कर दिया। तूफान के चलते थानाक्षेत्र के अमेंदा गांव स्थित राजभर बस्ती में 14 लोगों की रिहायशी झोपड़ियों पर कहीं पेड़ गिर पड़े तो कहीं तार व विद्युत पोल टूटकर गिर पड़े। कईयों के सीमेंटेड शेड व कच्चे मकान भी टूटकर गिर गए हैं। मंगलवार की सुबह आए तूफान ने क्षेत्र में काफी नुकसान किया। इस तूफान के चलते अमेंदा के राजभर बस्ती निवासी नखड़ू राजभर, राजनारायण, सतमा देवी, शुद्धू, जिउत, लीलावती, विमला, रामधनी, प्रमोद, मिश्री, लक्षीराम, लालमुनी, कलेक्टर व शिवशंकर राजभर की मड़ई व मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस बाबत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मुन्नीलाल राजभर ने बताया कि पीड़ितों के सहयोग के लिए कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए जनसहयोग भी लिया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विवाहिता के अपहरण कांड से उठा परदा, रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तार, सुनाई ये कहानी
प्रधान पुत्र की हत्या का आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार, गैंगस्टर, हत्या आदि के 3 थानों में दर्ज हैं 29 मुकदमे, सुरक्षित रखने को सैदपुर लाई पुलिस >>