विवाहिता के अपहरण कांड से उठा परदा, रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तार, सुनाई ये कहानी





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के धार हमीर बोझवा गांव से विवाहिता के बीते माह अपहरण की कहानी से आखिरकार पर्दा उठ ही गया। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का नाटक करने वाली विवाहिता को जखनियां रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। बीते गांव निवासिनी विवाहिता रूतम राजभर का बीते 23 अप्रैल को बाजार से घर आने के दौरान कथित रूप से अपहरण हो गया था। घटना के बाद पुलिस से लेकर परिजन तक हलकान रह गए थे। हालांकि अगले दिन किसी तरह से पता चला था कि विवाहिता अपने प्रेमी के साथ कानपुर भाग गई है। इस मामले में मिली तहरीर के बाद पुलिस विवाहिता की तलाश में थीं इस बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि रूतम जखनियां रेलवे स्टेशन से कहीं भागने की तैयारी में है। जिसके बाद एसआई अशोक ओझा ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लाए। बताया कि विवाहिता यहां पर किसी से मिलने आई थी। बताया चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीनी विवाद में दबंगों ने बरामदे में सो रहे अधेड़ को सिर में मारी गोली, 3 दिन पूर्व भी हुआ था विवाद, पत्नी ने दी नामजद तहरीर
तूफान व तेज बारिश ने दर्जन भर को किया बेघर, ग्राम प्रधान ने संभाली कमान >>