प्रधान पुत्र की हत्या का आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार, गैंगस्टर, हत्या आदि के 3 थानों में दर्ज हैं 29 मुकदमे, सुरक्षित रखने को सैदपुर लाई पुलिस
सैदपुर। सादात थानाक्षेत्र के गौरा गांव में बीते 28 अप्रैल को चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या के मुख्य आरोपी व 15 हजार के ईनामियां बदमाश पूर्व ग्राम प्रधान को पुलिस ने मंगलवार को असलहे संग धर दबोचा और सैदपुर कोतवाली लाकर जेल भेज दिया। पकड़े गए पूर्व प्रधान पर सादात, नंदगंज व सैदपुर कोतवाली में गैंगस्टर व हत्या समेत 29 मुकदमे दर्ज हैं। बीते 28 अप्रैल को गौरा गांव की तत्कालीन प्रधान प्रत्याशी व वर्तमान प्रधान धनपति देवी के पुत्र महावीर को बदमाशों ने तब गोली मार दी थी, जब वो मां के प्रचार के लिए गांव में जा रहा था। आरोप है कि गोली पूर्व प्रधान मनोज सिंह ने चलवाई थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण पूर्व प्रधान के घर पहुंच गए और उसके घर के बाहर खड़े वाहनों को फूंक दिया और घर में भी घुसने की कोशिश करने लगे लेकिन पूर्व प्रधान परिवार समेत फरार हो गया। घटना के बाद एसपी ओपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया था। इस बीच 11 मई को महावीर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई और घटना के बाद से ही फरार चल रहे नामजद आरोपी पूर्व प्रधान की तलाश में जुट गई। इस बीच मंगलवार को सादात थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह को सूचना मिली कि हत्या का आरोपी मनोज सिंह खिजिरपुर से गुजरने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने वहां नाकेबंदी कर दी। तभी एक कार आती दिखी, जिसे रोकने पर वो तेज कर भागने लगा। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने हल्की मुठभेड़ के बाद मनोज सिंह को धर दबोचा और थाने लाए। तलाशी में उसके पास से .32 बोर का पिस्टल समेत 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस बीच ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए हत्यारोपी को सुरक्षित रखने के लिए उद्देश्य से सैदपुर कोतवाली लाया गया और यहीं से उसे जेल भेज दिया गया और उसकी कार को कुर्क कर दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया पूर्व ग्राम प्रधान 15 हजार का ईनामियां है और उसके खिलाफ सादात, नंदगंज व सैदपुर में गैंगस्टर समेत हत्या, लूट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि कुल 29 मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि बीते दिनों परसनी में जमीनी विवाद में हुई हत्याकांड में भी वही शामिल था। इस दौरान टीम में एसओ के अलावा एसआई महेंद्र यादव, जयप्रकाश सिंह, हेकां रामराज तिवारी, कां. अतुल सिंह, जिलाजीत वर्मा, जयंत सिंह व मकां रोशनी आदि रहे।