भीषण धूप के बावजूद पंचवर्षीय महापर्व में मतों की आहूति डालने को जुटी दिखी भीड़, पोलिंग एजेंटों से बहस पर किए गए बूथ से बाहर





सैदपुर। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में बूथों पर मतदाता सुबह ही वोट डालने पहुंच गए। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा था, मतदाता धूप के चलते काफी परेशान होते जा रहे थे। सुबह 10 बजे ही कड़ी धूप हो जाने के बावजूद वो लाइन में लगकर मतदान कर रहे थे। इस दौरान कुछ बूथों पर प्रत्याशियों द्वारा टेंट आदि के इंतजाम किए गए थे लेकिन अधिकांश बूथों पर लोग सिर पर पगड़ी रखकर किसी तरह से धूप में जुटे थे। पीने के पानी के लिए कई बूथों पर लोग तड़पते दिखे। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी गर्मी के चलते परेशान थे। किसी-किसी बूथ पर पोलिंग एजेंट द्वारा वोटरों को भड़काने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो जा रही थी। डहरा कलां, मठ उचौरी आदि बूथों पर एजेंटों द्वारा वोटरों को भड़काने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर क्लास ली और सख्ती से समझाया। मठ उचौरी में न मानने पर कुछ को बूथ से ही बाहर कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छिटपुट हिंसा के साथ आखिरी चरण का चुनाव खत्म, कहीं झूमकर निकले वोटर तो कहीं रहा मतों का सूखा, जमकर उड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल
मतदाताओं को कोरोना के खतरे में डाल सिर्फ वोट लेने में जुटे रहे प्रत्याशी, बिना सेनेटाइज कराए लगवाते रहे मतपत्र पर मुहर >>