छिटपुट हिंसा के साथ आखिरी चरण का चुनाव खत्म, कहीं झूमकर निकले वोटर तो कहीं रहा मतों का सूखा, जमकर उड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल
सैदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी चरण भी छिटपुट हिंसा के साथ गुरूवार को गाजीपुर में समाप्त हो गया। इस दौरान सुबह से ही बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ रही और झूमकर निकले वोटरों ने सुबह करीब 10 बजे तक भारी संख्या में मतदान किया था। हालांकि कुछ केंद्रों पर स्थिति बिल्कुल उलट रही और दोपहर 12 बजे तक भी मतों का प्रतिशत काफी कम रहा। मतदान केंद्रों पर पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद थे लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करा पाने में असमर्थ थे। वहीं मतदान के लिए वृद्ध व अशक्त मतदाताओं को उनके परिजन गोद में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर तक ले जा रहे थे। उचौरी स्थित एक बूथ पर एक बेहद वृद्ध व बीमार मतदाता को उसके परिजन कुर्सी समेत उठाकर ले आए थे।