औड़िहार कलां के काश्तकार व प्रशासन के बीच बनी सहमति, अब गति पकड़ेगा गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का काम, एडीएम व एसपी सिटी समेत पहुंची पूरी फोर्स
सैदपुर। क्षेत्र के जौहरगंज स्थित रामतवक्का व औड़िहार कलां से गुजर रहे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर ठप पड़ा काम आखिरकार प्रशासनिक दबाव के बाद शुरू हो गया। काम को शुरू कराने के लिए मौके पर एडीएम व एसपी सिटी के अलावा एसडीएम, सीओ व कई थानों की फोर्स मौजूद रही। क्षेत्र के औड़िहार कलां में फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के लिए पहली बार 13 लाख रूपए प्रति बिस्वा के हिसाब से भुगतान किया गया था। लेकिन बाद में एनएचएआई द्वारा आर्बिटेशन डालकर रेट को काफी ज्यादा बताया गया था। काश्तकारों के अनुसार, पूरे जिले में औड़िहार कलां एकमात्र ऐसा गांव है, जहां पर एनएचएआई की आपत्ति के बाद डीएम ने उस रेट को घटाकर 9 लाख कर दिया। काश्तकारों का आरोप था कि औड़िहार कलां के पास के ही गांवों में सर्किल रेट काफी ज्यादा है और यहां पर 13 लाख रूपए किया गया और फिर दोबारा उससे भी कम 9 लाख कर दिया गया और रामतवक्का में काफी प्रयास के बाद करीब साढ़े 3 लाख किया गया। काश्तकारों का एनएचएआई से करीब डेढ़ साल से सर्किल रेट को लेकर विवाद चल रहा था। बार-बार कार्यदायी कंपनी के कर्मचारी काम करने आते थे तो काश्तकार विरोध करके रोक देते थे। कई बार वो मशीनों के आगे भी लेट गए। जिसके चलते बार-बार काम रोकना पड़ता था। अबकी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क निर्माण की समय सीमा तय किए जाने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और आखिरकार मंगलवार को कई थानों की फोर्स के साथ एडीएम राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और काश्तकारों से बातचीत की। कहा कि यहां पर काम किसी भी तरह से शुरू कराना है। काश्तकारों से बातचीत करके कहा कि आप हमें फाइल दे दीजिए और पुराने सर्किल रेट पर फिलहाल हमसे मुआवजा लीजिए और आगे की प्रक्रिया के लिए न्यायालय में जाइए। बाद में जिस रेट का निर्णय होगा, हम भविष्य में दे देंगे। एडीएम ने कहा कि इस विवाद का निर्णय हमारे स्तर से नहीं हो सकता, इसके लिए आपको जिला जज के यहां जाना होगा। एडीएम के इस आश्वासन के बाद काश्तकार और कोई रास्ता न देख आखिरकार तैयार हो गए और निर्माण के लिए जगह दे दी। काश्तकारों ने कहा कि अब आगे की लड़ाई फिर से लड़ेंगे। इस मौके पर एडीएम राजेश कुमार सिंह के अलावा एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, सीओ राजीव कुमार, पीएनसी पीडी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक सुरेश मिश्र समेत काश्तकार अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, गुलाब सिंह, उदय प्रताप सिंह, भीम सिंह आदि रहे।