पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व बाहुबली शहाबुद्दीन के घोड़े को पछाड़ने वाले राजीव सिंह के ‘अश्वराजा’ की मौत, यूपी से बिहार तक फहराया था गाजीपुर का झंडा





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी समाजसेवी राजीव सिंह के स्वर्ण पदक विजेता ‘अश्वराजा’ की मंगलवार को अचानक मौत हो गई। समाजसेवी राजीव सिंह का ये घोड़ा अंतर्राज्यीय विजेता था और यूपी व बिहार के कई जनपदों में अपना जलवा दिखा चुका था। रेसकोर्स पर अपना झंडा गाड़कर अश्व राजा के नाम से चौतरफा ख्याति पाने वाले इस घोड़े ने बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर के मेले में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा अपनी चुस्ती व फुर्ती के बदौलत समाजसेवी राजीव सिंह का ये घोड़ा यूपी व बिहार में दर्जनों पदक जीत चुका था। राजीव सिंह ने बेहद दुःख जताते हुए कहा कि हमारा अश्वराजा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व बाहुबली शहाबुद्दीन के बेहतरीन घोड़ों को भी रेस में पछाड़ चुका था। इनसे अब तक 3 स्वर्ण, 2 रजत व कई विजेता कप जीतकर गाजीपुर का नाम रोशन किया था। श्री सिंह ने बताया कि हम अश्वराजा को 7 सालों पूर्व लाए थे और तब से ये हमारे बेहतरीन घोड़े में से एक था। बताया कि 13 वर्षीय अश्वराजा आज सुबह तक एकदम ठीक था और अचानक उसके नाक व मुंह से खून आने लगा और फिर काफी उपचार के बाद भी चिकित्सक उसे नहीं बचा सके। उसके निधन के बाद पूरे रीति रिवाज के साथ श्री सिंह ने अश्वराजा का अंतिम संस्कार किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार कलां के काश्तकार व प्रशासन के बीच बनी सहमति, अब गति पकड़ेगा गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का काम, एडीएम व एसपी सिटी समेत पहुंची पूरी फोर्स
सड़क चलते ट्रैक्टर में लगी आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद पाया काबू >>