सिर्फ 4 सालों में योगी सरकार ने प्रदेश को दिए 30 मेडिकल कॉलेज, 2017 तक थे सिर्फ 12 कॉलेज - ओमप्रकाश राय





गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी व योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा 11 मार्च से लगातार ग्राम चौपाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही चुनावी परिचर्चा की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जमानियां के मगरखाई, सैदाबाद, लहुआर, मुहम्मदाबाद के चकतहां, चकफरीद और जंगीपुर के सुहवल तथा घाटमपुर में चौपाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया। सैदाबाद एवं लहुआर मे जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि बीते चार सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के अप्रतिम प्रयास से प्रदेश की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 30 नये मेडिकल कालेज की स्थापना की गई है। जबकि आजादी के बाद से 2017 तक पूरे यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। कहा कि प्रदेश की बुनियादी ढांचे की मजबूती सरकार का लक्ष्य है। चकतहां व चकफरीद में प्रवीण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों मे प्रदेश की सामाजिक, व्यवसायिक, आर्थिक व भौगोलिक स्थिति को मजबूती प्रदान की है। सुहवल और घाटमपुर में सुनील सिंह, महाराजगंज व फतेहउल्लाहपुर में अच्छेलाल गुप्ता ने सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया। इस मौके पर विष्णु प्रताप सिंह, धनेश्वर बिंद, इतवारी राजभर, अमरेश गुप्ता, प्रेमसागर राजभर, शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, नृपेंद्र उपाध्याय, अरविन्द राय, हरिओम सिंह, रासबिहारी राय, मुरली कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यापारियों संग थानेदार ने की बैठक, यातायात व सुरक्षा समेत होली पर्व को लेकर दिया आवश्यक निर्देश
औड़िहार कलां के काश्तकार व प्रशासन के बीच बनी सहमति, अब गति पकड़ेगा गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का काम, एडीएम व एसपी सिटी समेत पहुंची पूरी फोर्स >>