अवैध शराब की ‘असली’ फैक्टरी चला रहे मामा-भांजे का भंडाफोड़, भांजा गिरफ्तार व मामा फरार, हजारों शीशी शराब व उपकरण बरामद





नंदगंज। स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए हजारों शीशी अवैध शराब समेत फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा मौके से शराब बनाने की पूरी मशीन, सामान आदि बरामद हुए हैं। मौके से 4 आरोपी फरार होने में सफल हो गए हैं। नंदगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय व आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह की टीम को सूचना मिल रही थी कि नंदगंज में कहीं पर शराब बनाने की फैक्टरी संचालित है। जिसके बारे में टीम लगातार जांच में जुटी हुई थी। इस बीच पता चला कि सौरम के मुड़कटनी स्थित एक घर में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है। जिसके बाद बुधवार की रात करीब 8 बजे पुलिस व आबकारी की पूरी टीम ने छापेमारी की तो वहां पर शीशियों में शराब की पैकिंग का काम चल रहा था। पुलिस को देख मौके से कई आरोपी फरार हो गए लेकिन एक आरोपी उनके हत्थे चढ़ गया। उसने अपना नाम विनोद बिंद उर्फ लालमनी पुत्र स्व. सुग्रीव बिंद निवासी सौरम मुड़कटनी बताया। मौके से जहां 63 पेटियों में रखे 2853 शीशी अवैध देशी शराब मिली वहीं 59 गैलन में रखा 3400 लीटर स्प्रिट, 23 हजार 800 खाली शीशियां, हजारों ढक्कन, लेबल, क्यूआर कोड, फ्लेवर के लिए 150 एमएल कैरेमल, गंध के लिए 200 एमएल एसेंस, 1 किग्रा नौसादर, यूरिया, 5 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व डिलीवरी करने वाली मैजिक वाहन के साथ अन्य उपकरण मिले। आरोपी इस कदर शातिर थे वो अपने शराब को असली बताने के लिए उस पर क्यूआर कोड भी लगाते थे, ताकि किसी को शक न हो सके। थाने लाकर पूछताछ में विनोद ने बताया कि वो अपने मामा संतराज बिंद व जितेंद्र बिंद पुत्र दयाराम बिंद निवासी एकावस पट्टी भितरी के अलावा अपने सगे भाई प्रमोद बिंद व संजय बिंद के साथ मिलकर सभी यहां पर अवैध शराब बनाकर पैकिंग करके बेचते हैं। बताया कि वो भी यहां थे लेकिन वो फरार होने में सफल हो गए। जिसके बाद विनोद को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह व एसओ सत्येंद्र राय के अलावा आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, आलोक कुमार, जमशेद आलम, एसआई सुरेंद्र नाथ सिंह, कृपेंद्र प्रताप, हेकां धर्मदेव चौहान, प्रधान आबकारी आरक्षी सुनील पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खूनी दरिंदों ने ग्राम विकास अधिकारी के जन्मदिन पर खेला खूनी खेल, केक काटने के बाद कर दी पीट-पीटकर हत्या, ढाबा मालिक समेत 4 गिरफ्तार
आमजन की मूलभूत समस्याओं को दूर करना ही हमारा लक्ष्य, सिर्फ सदस्य नहीं बल्कि जिपं अध्यक्ष चुनेगी सादात तृतीय की जनता - डॉ. मुकेश सिंह >>