गाजीपुर : टोटो पर चढ़कर रील बना रहा था पोस्टमार्टम हाउस का कर्मी, एक झटके में गिरा और खत्म हो गई लीला, वीडियो वॉयरल



गाजीपुर। जिला मुख्यालय के पोस्टमार्टम हाउस पर हर अप्राकृतिक मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शवों को ले जाने-ले आने वाला ही गुरूवार की रात अप्राकृतिक मौत का शिकार हो गया। रील के शौकीन पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी की बीती रात हैरतअंगेज मौत हो गई। जिसके बाद उसकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हुआ ये कि पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात कर्मचारी चंद्रशेखर रावत रील बनाने का काफी शौकीन था। बीती रात वो नगर के स्टेशन चौराहे पर पहुंचा और इलेक्ट्रिक रिक्शे पर चढ़कर नाचते हुए रील बनवाने लगा। इस बीच जानकारी न होने से रिक्शा चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ा। जैसे ही उसने गाड़ी को आगे बढ़ाया, उपर नाच रहे चंद्रशेखर का संतुलन बिगड़ा और वो सिर के बल सीधे सड़क पर आ गिरा। सिर के पिछले हिस्से में संघातिक चोट लगने से चंद्रशेखर की तत्काल मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का पुत्र सूरज, बहू, बेटी आदि रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी के पोस्टमार्टम की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा रही। वहीं इसका नाचते व गिरते समय का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।