सैदपुर : चार पहिया की टक्कर से टेंपो पलटा, पत्नी से मिलने आ रहे पति गंभीर रूप से घायल, रेफर, सीएचसी में बीसीपीएम हैं पत्नी





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार तेज रफ्तार टेंपो को चार पहिया ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें फौरन उसी सीएचसी पर लाया गया, जहां उनकी पत्नी तैनात हैं। इसके बाद यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। वाराणसी के पिंडरा निवासी 48 वर्षीय छोटेलाल वाराणसी में निजी कंपनी में काम करते हैं और उनकी पत्नी मंजू देवी सैदपुर सीएचसी पर बतौर बीसीपीएम तैनात हैं। वो सैदपुर ब्लॉक में मिले सरकारी आवास में रहती हैं। ऐसे में छोटेलाल गुरूवार की रात वाराणसी से टेंपो से सैदपुर स्थित ब्लॉक पर आ रहे थे। इस बीच औड़िहार में चार पहिया ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई और पैर टूट गया। जिसके बाद उन्हें फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : किराने की दुकान के गोदाम में लगी आग, कुछ ही देर में 7 लाख का सामान जलकर राख
सैदपुर : दो दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने अस्पताल में तोड़ा दम, शोक की लहर >>