सादात : बापू महाविद्यालय में शासन की योजना के तहत 186 बच्चों में बंटा स्मार्टफोन, सदुपयोग की अपील





सादात। क्षेत्र स्थित बापू महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना ने 207 लाभार्थियों में से मौके पर मौजूद 186 में स्मार्टफोन वितरित किया। जिसे पाकर लाभार्थी छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्रा देश के भविष्य के निर्माता हैं। अच्छे संस्कार और शिक्षा से ही उनका भविष्य संवरता है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनके भविष्य को बेहतर व सफर को सुगम बनाने के साथ ही उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन दिया जा रहा है। इसका सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शेष बचे बच्चों में अगले दिन स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद, संतोष पांडेय, अच्छेलाल, राजकुमार यादव, विकास, पावन, उमेश सिंह आदि रहे। संचालन डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति जांचने को डीएम ने ली समीक्षा बैठक, सभी विभागों को दिया निर्देश
नंदगंज : गर्मी आते ही गेहूं के खेतों में तबाही का दौर शुरू, धरवां में बिजली के तार की चिंगारी से दर्जनों किसानों की 20 बीघा गेहूं राख >>