गाजीपुर : चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष व ईद के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए डीएम व एसपी ने पूरे नगर में किया पैदल गश्त





गाजीपुर। क्षेत्र में शुक्रवार को पढ़े जा रहे अलविदा की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने आगामी चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष व ईद के आयोजनों को भी शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की। कहा कि सभी आयोजनों को हर धर्म के लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और आपसी सौहार्द का परिचय दें। इस दौरान उन्होंने विशेश्वरगंज, रौजा, टड़वा, रजदेपुर, खुदाईपुरा, नखास, चीतनाथ घाट, टाउन हाल, प्रकाश टाकीज, गांधी पार्क, लाल दरवाजा से होते हुए कोतवाली तक जाकर लोगों से अपील की। रास्ते में रूककर वो लोगों से बात कर आवश्यक निर्देश भी दे रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : दो दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने अस्पताल में तोड़ा दम, शोक की लहर
जखनियां : ‘शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है’ नारे लगाते हुए नन्हें बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक >>