जखनियां : ‘शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है’ नारे लगाते हुए नन्हें बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक



जखनियां। बच्चों व अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बारोडीह के प्राथमिक विद्यालय द्वारा शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन के नेतृत्व में आयोजित रैली में स्कूली बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान वो बच्चे हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए ‘आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है’ जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे और ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझा रहे थे। रैली स्कूल से शुरू होकर पूरे गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरी। शिक्षक संदीप पांडेय ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को हर घर तक पहुंचाना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं। शिक्षक रजनीश ने गीत के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित किया। वहीं गांव में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक विनोद मौर्य, अखिलेश कुमार, विभा दुबे, पुष्पा पांडेय आदि रहे।