कासिमाबाद : बस्ती के आदर्श हत्याकांड में मजिस्ट्रेटियल जांच व 1 करोड़ के मुआवजे की मांग का ब्राह्मण रक्षा दल ने सौंपा पत्रक



कासिमाबाद। ब्राह्मण रक्षा दल का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तहसीलदार से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपकर आदर्श उपाध्याय हत्याकांड में मजिस्ट्रेटियल जांच व परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। बीते दिनों बस्ती जिले के उभांव स्थित दुबोलिया निवासी आदर्श उपाध्याय की मौत के मामले में आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने बर्बरता से पीटकर आदर्श की हत्या कर दी थी। कहा कि आदर्श की योजनाबद्ध तरीके से जानबूझकर हत्या की गई, ताकि योगी सरकार को बदनाम किया जा सके। कहा कि पुलिस का ये रवैया बर्दाश्त के योग्य नहीं है। उन्होंने इस मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के साथ ही मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रूपए का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की। इसके अलावा ब्राह्मणों की सुरक्षा के लिए ब्राह्मण एस्ट्रोसिटी एक्ट लाने की मांग की। इस मौके पर दल के संयोजक प्रेमशंकर मिश्र, नीरज पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, मृत्युंजय मिश्र, मनोज मिश्र, मनोज उपाध्याय, संजय पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय, मिंटू पांडे, सोनू दुबे, कृष्णानंद, पंकज पाण्डेय, हरि प्रसाद पाण्डेय आदि रहे।