भांवरकोल : शिक्षा ग्रहण करने की बजाय कहीं संक्रामक बीमारियां न ग्रहण करने लगें यहां के बच्चे, इस स्कूल में रसोई के पास उगी हैं झाड़ियां





भांवरकोल। क्षेत्र के सुखडेहरी स्थित प्राथमिक स्कूल में सफाई के अभाव में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्कूल में न सिर्फ झाड़ियां उग आई हैं, बल्कि बच्चों के शौचालय भी एकदम गंदे व उसके दरवाजे टूटे हैं। एक तरफ सरकार ऑपरेशन कायाकल्प चलाकर परिषदीय स्कूलों का सुंदरीकरण करा रही है। जबकि यहां की स्थिति ये है कि गंदगी व झाड़ियों के चलते मच्छर पैदा हो गए हैं। जिससे संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। स्कूल में बनाए जाने वाले एमडीएम के रसोई के आसपास के भी झाड़ियां उगी हुई हैं। संवाददाता जब इस माहौल की तस्वीर ले रहा था तो प्रधानाध्यापक चिरंजीव गुप्ता रोकटोक करने लगे। जिसके बाद उसने बीडीओ महेंद्र यादव को इस बात की जानकारी दी। वहीं इस मामले में पूछने पर बीईओ निलेन्द चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था, अब मामले की जांच कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : पत्रकार के आवास पर हुआ सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन, दर्जनों लोगों ने की शिरकत
सैदपुर : परीक्षा केंद्र देवकली ब्लॉक में लेकिन प्रवेश पत्र पर पता लिखा जाता है सैदपुर, कई बच्चों की छूट चुकी है परीक्षाएं >>