सैदपुर : परीक्षा केंद्र देवकली ब्लॉक में लेकिन प्रवेश पत्र पर पता लिखा जाता है सैदपुर, कई बच्चों की छूट चुकी है परीक्षाएं



सैदपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की चकेरी उपरवार शाखा के पते को लेकर इस समय बहुत संशय की स्थिति है। बीते कई बार से इस स्कूल में विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं लेकिन इसमें स्कूल का नाम तो सही लिखा जाता है लेकिन इसका पता चकेरी उपरवार की बजाय सैदपुर दिया जाता है। जिसके चलते परीक्षार्थी काफी संदेह में पड़ जाते हैं और इसके चलते कईयों की तो अब तक परीक्षा भी छूट चुकी है। देवकली ब्लॉक व शिक्षा क्षेत्र देवकली में आने वाले चकेरी उपरवार में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय है। बीते कुछ समय से इसमें परीक्षा केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। जहां बलिया से लेकर कई जिलों तक के लोगों के सेंटर बनते हैं। लेकिन यहां पर जिनके परीक्षा केंद्र बनते हैं, उनके प्रवेश पत्र पर स्कूल का नाम तो सही लिखा होता है लेकिन पता सैदपुर का होता है। ऐसे में जो परीक्षा गैर जनपद के या दूर दराज के होते हैं, वो जब परीक्षा देने के लिए यहां आते हैं तो पूरे क्षेत्र कोई बता ही नहीं पाता कि सैदपुर में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कहां चलता है। बीते दिनों हुई परीक्षाओं के बाद 30 मार्च को फिर से यहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लेकिन इन बच्चों के प्रवेश पत्र पर भी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकेरी, उपरवार की बजाय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सैदपुर लिखा हुआ है। जिसके चलते एक बार फिर से बहुत से बच्चों की परीक्षाएं छूटने की प्रबल संभावना है। इस बाबत पूछने पर सैदपुर के प्रभारी व देवकली के खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने बताया कि चकेरी उपरवार का शिक्षा क्षेत्र देवकली है और ब्लॉक भी देवकली है। लेकिन इन सरकारी कागजों में न जाने किन वजहों से सैदपुर अंकित किया जाता है। कहा कि कई बार संदेह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस बाबत वो उच्चाधिकारी से बात करेंगे।