गाजीपुर : पूरे प्रदेश में चर्चित हो चुके गाजीपुर के जिला जेल का जिला जज, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, सब कुछ मिला ओके





गाजीपुर। बीते दिनों मोबाइल फोन के उपयोग सहित कैदियों से उगाही व इसके चलते जेल के उच्चाधिकारियों पर गिरी गाज के मामले में चर्चाओं में आए जिला जेल का शुक्रवर को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला जज धर्मेंद्र पांडेय, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल के अस्पताल, महिला-पुरूष बैरक, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। रसोई में रोजाना बनने वाले भोजन के मेन्यू की भी उन्होंने जानकारी ली। साथ ही महिला बंदियों के बैरकों में दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। इसके बाद वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को देखा और उनके संचालन व्यवस्था की जांच की। इसके बाद वहां के अस्पताल में भर्ती कैदियों से उनका हाल जाना और उनके खान-पान व साफ-सफाई की जानकारी ली। इसके बाद हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की गई। इसके पश्चात बारी-बारी से सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। बैरकों मे बंदियों के कार्ड पर अगली पेशी की तारीख की भी जांच की गई। इसके बाद जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा में मोबाइल व अन्य उपकरण का प्रवेश न होने पाए। इसके लिए रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाएं और चेक करें। वहां से वो राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने रह रहे किशोरों से उनके खान-पान, साफ-सफाई की व्यवस्था व रोज बनने वाले भोजन के मेन्यू के बाबत पूछा। इस मौके पर सीजेएम स्वप्न आनन्द, सीएमओ डॉ सुनील पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : ‘शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है’ नारे लगाते हुए नन्हें बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
बहरियाबाद : पत्रकार के आवास पर हुआ सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन, दर्जनों लोगों ने की शिरकत >>