गाजीपुर : नगर विकास राज्यमंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत



गाजीपुर। प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर के प्रथम जनपद आगमन पर गुरूवार को नंदगंज में भव्य स्वागत किया गया। मंत्री का काफिला पहुंचते ही जमानियां के नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने वाहन से उतरकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हाल पूछा। इसके बाद रवाना हो गए। इस मौके पर अनिल गुप्ता, अवधेश बिंद, सभासद रोहित शर्मा, मोहन गुप्ता, शमीम अंसारी, संजीत यादव आदि रहे।