गाजीपुर : शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति जांचने को डीएम ने ली समीक्षा बैठक, सभी विभागों को दिया निर्देश



गाजीपुर। यूपी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अभियान चलाकर फैमिली कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त विभागध्यक्ष व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विकास परक योजनाओं को इसी 30 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए। इसके बाद उन्होंने विभागवार विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी का लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण, पंचायती राज, शादी अनुदान योजना, पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजना तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की मासिक प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुंचाया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन के लाभ परक योजनाओं से वंचित न रहने पाए। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के संबंध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समय के अंदर कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर, खगेन्द्र आदि रहे।