नंदगंज : गर्मी आते ही गेहूं के खेतों में तबाही का दौर शुरू, धरवां में बिजली के तार की चिंगारी से दर्जनों किसानों की 20 बीघा गेहूं राख



नंदगंज। गर्मियां शुरू होते ही गेहूं के खेतों में तबाही का दौर शुरू हो गया है। बीते कुछ ही दिनों में जिले में 50 से अधिक बीघे खेतों में फैली गेहूं की फसल चलकर राख हो चुकी है। रोज की तरह शुक्रवार को अगलगी का ये सिलसिला जारी रहा और नंदगंज के धरवां में शार्ट सर्किट से आग लगने से दर्जनों किसानों की करीब 20 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। जिसके बाद किसी तरह ग्रामीणों ने मशक्कत करके व फसल को दो हिस्सों में बांटकर आग पर काबू पाया। धरवां गांव स्थित गेहूं के खेत में बिजली के जर्जर तारों से निकली चिंगारी ने एक खेत में आग पकड़ी। इसके बाद कल से ही चल रही तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गेहूं की खड़ी फसल धू-धूकर जलने लगी। ये देखकर लोग शोर मचाते हुए खेतों की तरफ दौड़े और आग बुझाने लगे। इसके बाद जब तक वो आग पर काबू पाते, दर्जनों किसानों की करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बीच से जुताई करके फसल को दो हिस्सों में बांट दिया। जिससे आग आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं जुताई के दौरान भी आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि लोगों को जुताई का मौका नहीं मिल पा रहा था। अगलगी की घटना के बाद मौके पर हलका लेखपाल आदि पहुंचे और नुकसान का मुआयना कर रिपोर्ट बनाई और उसे विभाग में भेजा। वहीं रोजाना इस तरह से अगलगी की घटना के बाद किसानों में कोहराम मचा हुआ है।
