खूनी दरिंदों ने ग्राम विकास अधिकारी के जन्मदिन पर खेला खूनी खेल, केक काटने के बाद कर दी पीट-पीटकर हत्या, ढाबा मालिक समेत 4 गिरफ्तार





गाजीपुर। नगर स्थित कालिका ढाबे पर बुधवार की देररात अपने ही जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में ढाबे पर मौजूद दरिंदों ने ग्राम विकास अधिकारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर नृशंसता से हत्या कर दी। वहीं बड़े भाई को भी बुरी तरह से मारा, जिसके बाद उनका उपचार वाराणसी में चल रहा है और वो भी जीवन मौत से जूझ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक समेत 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर के गोराबाजार निवासी विजय यादव 25 पुत्र महेंद्र यादव जौनपुर के डोभी ब्लॉक के चंदवक में ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनात हैं। बुधवार को विजय का 25वां जन्मदिन था और वो अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाने के लिए तुलसीपुर स्थित कालिका ढाबे पर पहुंचे थे। वहां केक आदि काटने के बाद सभी खाना खा रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनका वेटर से विवाद हो गया। कुछ ही देर में बात इस कदर बढ़ गई कि ढाबा संचालक के सिर पर खून सवार हो गया और वो वेटर, मैनेजर व ढाबे के कुछ कर्मचारियों को लेकर विजय के सिर पर कोल्डड्रिंक की बोतल व रॉड से टूट पड़ा। इस दौरान उन्होंने विजय को तो मारा पीटा ही, बचाने आए विजय के भाई सोम यादव को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों को तत्काल वाराणसी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान विजय की मौत हो गई, वहीं सोम अभी जीवन और मौत के बीच झूल रहा है। इधर इस तरह की नृशंसता के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस वहां पहुंच गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ढाबा संचालक समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों ने 4 नामजद व 7 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त हुए महेंद्र यादव का छोटा पुत्र है। बताया जा रहा है दरिंदों ने उसे चाकू भी मारा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जयंती पर दंडी स्वामी की पूजा करने गांव पहुंचे स्वामी अनंतानंद व अनुयायी, कहा - ‘किसी तीर्थ से कम नहीं है ये गांव’
अवैध शराब की ‘असली’ फैक्टरी चला रहे मामा-भांजे का भंडाफोड़, भांजा गिरफ्तार व मामा फरार, हजारों शीशी शराब व उपकरण बरामद >>