डीटीओ की बेटी ने टीबी मरीजों में बांटी पोषण पोटली, पिता ने बेटी के जन्मदिन पर गोद लिए थे टीबी मरीज



गोरखपुर। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी (डीटीओ) डॉ गणेश यादव ने अपनी चिकित्सक बिटिया डॉ आकृति राज के साथ चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचकर टीबी उपचाराधीन मरीजों को गुरूवार को पोषण पोटली का वितरण किया। डीटीओ ने पिछले माह बिटिया के जन्मदिन पर इन मरीजों को गोद लिया था। उन्होंने संकल्प लिया है कि गोद लिये गये पांच टीबी उपचाराधीन मरीजों का इलाज चलने तक प्रत्येक माह पोषण सामग्री के जरिये मदद करेंगे और उनका फॉलो अप भी करते रहेंगे। डीटीओ की बेटी डॉ आकृति राज ने बताया कि वह खुद पेशे से चिकित्सक हैं। पिछले माह उन्हें पता चला कि उनके पिता ने उनके जन्मदिवस पर पांच मरीजों को गोद लिया है तो खुद भी इन उपचाराधीन लोगों से मिलने की इच्छा जगी। पिता के साथ दूसरे माह की पोषण पोटली बांट कर मन को संतुष्टि मिली। टीबी उपचाराधीन मरीजों की मदद से पुण्य के साथ समाज को संक्रमण से बचाने का संतोष भी मिलता है। डीटीओ ने बताया कि पूरे प्रदेश में अकेले गोरखपुर जनपद ऐसा है, जहां जन्मदिन, पुण्यतिथि, सेवानिवृत्ति और वैवाहिक वर्षगांठ आदि प्रमुख मौकों पर लोग नये उपचाराधीन टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए सामने आ रहे हैं। गोद लिये गये मरीज को पोषक सामग्री जैसे फल, मूंगफली, सोयाबीन, गुड़, चना आदि की पोटली इलाज चलने तक प्रति माह देना है। साथ में मरीज का मनोबल बढ़ाकर रखना है, ताकि बीच में वह दवा खाना बंद न करे और पूरी तरह से ठीक हो सकें। इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक डॉ धनंजय कुशवाहा, एनटीईपी स्टॉफ केशवधर दूबे, मनीष कुमार तिवारी, एलटी राकेश चंद्र, यशोवर्मन, फार्मासिस्ट अशोक राय, स्टॉफ नर्स लोकेंद्र आदि रहे।