बहरियाबाद : पत्रकार के आवास पर हुआ सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन, दर्जनों लोगों ने की शिरकत



बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा के चकफरीद गांव निवासी पत्रकार नेसार अहमद फैज के आवास पर अलविदा की नमाज के दिन सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों रोजेदारों ने शिरकत किया। स्थानीय जामा मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल खालिक ने कहा कि सामूहिक रोजा-इफ्तार से आपसी भाईचारा मजबूत होता है। रमजान की इबादत इतनी अफजल है कि एक नेकी या एक फर्ज अदा करने के बदले अन्य दिनों के बनिस्बत 70 नेकी या फर्ज अदा करने का शवाब (पुण्य) मिलता है। इफ्तार कराने वाले को रोजेदार का शवाब कम किए बगैर रोजे का शवाब हासिल होता है। इस मौके पर नवाज अहमद, अदीब अहमद, तौहीद अहमद, डॉ. मुमताज अहमद, नसीम अहमद, अली हसन, आफताब आलम, शमशाद अहमद आदि रहे।