जखनियां : जर्जर तारों के चलते लगातार हो रही अगलगी पर रोकथाम के लिए बिजली कटौती की मांग, सुबह 10 5 तक मांगा रोस्टर





जखनियां। क्षेत्र में लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए तहसील विकास व जनकल्याण संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें समिति ने बिजली की कटौती की मांग की है। क्षेत्र में इस समय चल रही तेज हवा, कड़ी धूप में जर्जर तारों से हो रही अगलगी की घटनाओं को लेकर समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि खेतों में गेहूं की खड़ी फसल तैयार है या कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी। ऐसे में फसल के कटने तक करीब एक माह तक दिन में सुबह 10 से शाम 5 बजे क्षेत्र में बिजली की कटौती की जाए। इसके साथ ही मांग किया कि जब तक किसानों की गेहूं की फसल की कटाई व मड़ाई न हो जाए, अस्थाई रूप से अग्निशमन केंद्र की सारी व्यवस्था तहसील मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाए। कहा कि जिला मुख्यालय से अग्निशमन की गाड़ी आने तक सब जलकर राख हो जाता है। ऐसे में किसानों की काफी क्षति हो रही है। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, रामाधार गिरी, अशोक गुप्ता, अरुण श्रीवास्तव, अमित पांडे, बृजेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नगर विकास राज्यमंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
सिधौना : छांव में लेटे वृद्ध की मिली लाश, गर्म थपेड़ों से मौत का अनुमान >>