सादात : 31 मार्च को सैदपुर व सादात में बेसिक शिक्षा विभाग से एक झटके में कम हो जाएंगे 20 शिक्षक व प्रधानाध्यापक, होंगे रिटायर



सादात। सादात और सैदपुर ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात कुल 20 शिक्षक आगामी 31 मार्च को 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद एक साथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त होने वालों में कुल सात महिला शिक्षक भी शामिल हैं। सादात ब्लाक से सेवानिवृत्त होने वालों में प्राथमिक के चार प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक के पांच सहायक अध्यापक हैं। प्राथमिक के जो प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनमें हेमवती यादव, राजनाथ सिंह यादव, अख्तर अली और मुंशी राम शामिल हैं। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त होने वाले सहायक अध्यापकों में उषा जायसवाल, प्रेमशीला देवी, जनार्दन सिंह, दलसिंगार यादव और इन्द्रदेव यादव हैं। इसके अलावा सैदपुर ब्लाक से सेवानिवृत्त होने वालों में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यनाथ सिंह यादव, कान्ता सिंह यादव और लल्लन सिंह हैं। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने वालों में निर्मला देवी, शशिकला पाण्डेय, आशादेवी और मूलचंद सोनकर शामिल हैं। जबकि सहायक अध्यापकों में शैलबाला देवी, विजय पाण्डेय, भगवान सिंह यादव और राजेंद्र यादव शामिल हैं। सादात ब्लाक के प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव और सैदपुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ रविन्द्र नाथ यादव ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है।