गाजीपुर : स्त्री रोग व बांझपन के इलाज के लिए लगाया गया निःशुल्क शिविर, 50 महिलाओं ने शिविर का उठाया लाभ





गाजीपुर। ब्रह्मर्षि सहजानंद लोक सेवा समिति और इनामेड फार्मेसी के तत्वावधान में गुरूवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निःशुल्क स्त्री रोग व बांझपन से संबंधित समस्याओं पर महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा व उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान क्षेत्र से करीब 50 महिलाओं ने इस शिविर का लाभ उठाया और स्त्री प्रसूति व बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. जायसवाल से परामर्श लिया। इस मौके पर सचिव राकेश राय, इनामेड फार्मेसी से अमीनुद्दीन ख़ान, समाजसेवी आरिफ़ वारसी, गोपाल प्रजापति, संदीप प्रजापति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : 31 मार्च को सैदपुर व सादात में बेसिक शिक्षा विभाग से एक झटके में कम हो जाएंगे 20 शिक्षक व प्रधानाध्यापक, होंगे रिटायर
गाजीपुर : मार्च क्लोजिंग के दबाव के चलते रविवार को भी खुलेंगे जिले के सभी सरकारी कार्यालय, डीएम ने दिया सख्त आदेश >>