जखनियां : संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर हुई बैठक, दिया गया निर्देश





जखनियां। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर स्थानीय ब्लॉक सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि अप्रैल माह में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर शासन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनके बारे में सभी लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया है। पंचायत सहायक विकास अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी आदि के अभिमुखीकरण के संदर्भ में बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिया गया है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, डीसीपीएम जमुना प्रसाद, आरओ इंद्रदेव यादव, रामजन्म सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 39 डिग्री के साथ दशक का सबसे गर्म रहा 27 मार्च, तार टूटकर गिरने से दर्जनों किसानों की गेहूं की 50 बीघे की खड़ी फसल खाक, मची चीख पुकार
गाजीपुर : नगर विकास राज्यमंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत >>