नंदगंज : किराने की दुकान के गोदाम में लगी आग, कुछ ही देर में 7 लाख का सामान जलकर राख





नंदगंज। थानाक्षेत्र के रजादी चट्टी स्थित किराने की दुकान के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बाद में दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। चट्टी स्थित हरिश्चंद्र जायसवाल की किराने की दुकान है। उसी के पीछे गोदाम है। इस बीच उस गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके चलते उसमें रखा किराने का सारा सामान धू-धूकर जलने लगा। खाद्यान्न होने से वो और तेजी से जल रहा था। इस बीच लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। काफी देर बाद आई दमकल जब तक आग बुझाती, करीब 7 लाख रूपए का सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद पीड़ित का बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : छांव में लेटे वृद्ध की मिली लाश, गर्म थपेड़ों से मौत का अनुमान
सैदपुर : चार पहिया की टक्कर से टेंपो पलटा, पत्नी से मिलने आ रहे पति गंभीर रूप से घायल, रेफर, सीएचसी में बीसीपीएम हैं पत्नी >>