सैदपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कूली शिक्षा विषयक कार्यशाला का डायट में हुआ आयोजन, दी गई विस्तृत जानकारी





भीमापार। सैदपुर नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कूली शिक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गाजीपुर के प्राचार्य कोमल यादव व पीजी कॉलेज के सहायक प्रवक्ता डॉ शैलेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद नोडल डॉ अनामिका ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। डायट प्राचार्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ शैलेन्द्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षिक संरचना में परिवर्तन, शिक्षकों के उत्तर दायित्व, बहुविषयक शिक्षा आदि के बारे में जानकारी दी। डायट प्रवक्ता डॉ सर्वेश राय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आंकलन व होलेस्टिक प्रोगेस कार्ड के बारे में बतया। इस मौके पर शिवकुमार पाण्डेय, अभय चन्द्रा, निधि सोनकर, डॉ अर्चना सिंह, डॉ शाजिया, आलोक तिवारी, राकेश यादव, बृजेश कुमार, डीएलएड प्रशिक्षु सहित शिक्षक मौजूद रहे। संचालन सुमन तिवारी व आभार डॉ. हरिओम यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : बस्ती के आदर्श हत्याकांड में मजिस्ट्रेटियल जांच व 1 करोड़ के मुआवजे की मांग का ब्राह्मण रक्षा दल ने सौंपा पत्रक
सादात : 31 मार्च को सैदपुर व सादात में बेसिक शिक्षा विभाग से एक झटके में कम हो जाएंगे 20 शिक्षक व प्रधानाध्यापक, होंगे रिटायर >>