गाजीपुर : ईवीएम गोदाम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आंतरिक निरीक्षण, केबिन बनाने का दिया निर्देश, दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद





गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने शुक्रवार को जिला कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का तिमाही आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम गोदाम में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पहुंचे और उनकी उपस्थिति में ही गोदाम को खोला गया। इसके बाद ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव व सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने एवं कार्य कुशलता को बढ़ाने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में केबिन बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर देते हुए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर सपा से राजेश यादव, भाजपा से राजन प्रजापति, बसपा से सुभाष राम, आप से जावेद अहमद, भाकपा मार्क्सवादी से मार्कण्डेय प्रसाद, जोगेन्दर यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीटीओ की बेटी ने टीबी मरीजों में बांटी पोषण पोटली, पिता ने बेटी के जन्मदिन पर गोद लिए थे टीबी मरीज
गाजीपुर : शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति जांचने को डीएम ने ली समीक्षा बैठक, सभी विभागों को दिया निर्देश >>