गाजीपुर : आईजी जोन ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण, जिम व जनसुनवाई कक्ष का किया उद्घाटन, सुनी फरियाद





गाजीपुर। जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर उसमें मौजूद सभी इकाईयों, एमटी शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आरओ प्लांट, बैरकों आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद परिसर स्थित बारबर शॉप व जिम के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद कुछ दिनों पूर्व हुई पुलिस भर्ती से संबंधित प्रशिक्षु के प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके बाद आरटीसी बैरक, मेस, क्लासरूम आदि का निरीक्षण कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां हर चीज का निरीक्षण करने के बाद आईजी ने जनसुनवाई कक्ष के जीर्णोद्धार कार्यालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने वहीं पर फरियादियों की फरियाद सुनी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : परीक्षा केंद्र देवकली ब्लॉक में लेकिन प्रवेश पत्र पर पता लिखा जाता है सैदपुर, कई बच्चों की छूट चुकी है परीक्षाएं
गाजीपुर : मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अधिवक्ता ने दो हलका लेखपालों व जखनियां एसडीएम कार्यालय के बाबू पर लगाया गंभीर आरोप >>