गाजीपुर : मार्च क्लोजिंग के दबाव के चलते रविवार को भी खुलेंगे जिले के सभी सरकारी कार्यालय, डीएम ने दिया सख्त आदेश



गाजीपुर। हर वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च होता है। ऐसे में सभी विभागों पर काम का बोझ इस माह में हर माह से कहीं अधिक होता है। इस वित्तीय वर्ष के सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए अब सिर्फ 3 दिनों का समय शेष है। ऐसे में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आगामी रविवार यानी 30 मार्च को भी जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलकर कार्य करने का आदेश जारी किया है। डीएम ने कहा कि विभागीय व वित्तीय कार्यों को इसी वित्तीय वर्ष में समय के अंदर पूर्ण करने के लिए जिले के सभी कार्यालय रविवार को भी खुले रहेंगे और सभी कर्मचारी व अधिकारी आकर कार्यों को ससमय पूर्ण कराएंगे। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।