आमजन की मूलभूत समस्याओं को दूर करना ही हमारा लक्ष्य, सिर्फ सदस्य नहीं बल्कि जिपं अध्यक्ष चुनेगी सादात तृतीय की जनता - डॉ. मुकेश सिंह


सैदपुर। सादात तृतीय से जिला पंचायत पद के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना मजबूत दावा पेश कर रही प्रत्याशी सपना सिंह की जीत को पुख्ता करने के लिए गुरूवार को डॉ. मुकेश सिंह ने बड़ागांव में एक जनसभा की। डॉ. सिंह ने कहा कि हमारे परिवार ने क्षेत्र के कई चुनावों में प्रतिनिधित्व किया और जहां-जहां प्रतिनिधित्व किया, वहां पर किए गए काम अब भी नजर आते हैं। कहा कि वास्तविक रूप से देखा जाए तो आज भी जिला काफी पिछड़ा है। कहा कि यहां के लोगों का जीवन स्तर सुधारने व क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का प्रयास हम कर रहे हैं। कहा कि बीते दिनों हम कई गांवों में गए और वहां सड़कों की स्थिति ऐसी है कि वाहन तो दूर, लोग पैदल चलने से भी कतराते हैं। कई गांवों में पीने योग्य पानी की कमी है तो कहीं पानी की निकासी की समस्या है। ये मूलभूत समस्याएं हैं, जिनसे आमजन को रोजाना नहीं बल्कि हर वक्त, हर सेकेंड दो चार होना पड़ता है। कहा कि आप सादात तृतीय से सपना सिंह को सिर्फ जिला पंचायत सदस्य नहीं चुनेंगे बल्कि आप सदस्य के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनेंगे। पूर्व जिपं सदस्य पंकज सिंह चंचल ने कहा कि इस चुनाव में आने का हमारा यही मकसद है प्रत्याशी सपना सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर हम लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर करें और क्षेत्र को विकास की राह पर ले जा सकें। इसके लिए हमें जनता के वोट की जरूरत है। इस मौके पर देवव्रत चौबे, जयशंकर सिंह, महताब खान, विनोद राजभर, गोरे प्रधान, अंशुमान सिंह आदि रहे।

