अवैध तमंचे संग रोहित हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आकर मांगता था रंगदारी





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास से हत्या सहित विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ धर दबोचा और जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष आगामी पंचायत चुनावों को लेकर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी बाजार से कुछ दूर एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद उन्होंने उसे दौड़ा लिया और करीब 100 मीटर बाद पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास धर दबोचा। उसने पूछताछ में अपना नाम पुनीत यादव मनियरपुरा इशोपुर बताया। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुनीत नंदगंज मछली मंडी में बीते दिनों हुए बरहपुर निवासी रोहित सिंह हत्याकांड में भी आरोपी है और इन दिनों जमानत पर बाहर था। पुनीत स्थानीय व्यापारियों से रंगदारी वसूलता है। उसने बीते 9 सितम्बर को भी नंदगंज स्टेशन के रैक पॉइन्ट पर रंगदारी के लिए अमरजीत यादव निवासी कृष्णानगर थाना जंगीपुर के सामने हवा में पिस्टल से गोलियां दागी थीं। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। टीम में एसओ के अलावा उपनिरीक्षक शिवपूजन बिंद, सुरेंद्रनाथ सिंह, कां धर्मेन्द्र कुमार और कां अर्जुन सरोज शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 124वीं पुण्यतिथि पर याद की गईं सावित्री बाई फुले, दलित उत्थान व समाज सुधार को किया था संघर्ष
महाहर धाम में महाशिवरात्रि पर भोर से ही लगी श्रद्धालुओं की भीड़, जलाभिषेक कर मांगी मन्नतें >>