ब्लॉक स्तरीय टीएलएम मेले में मिर्जापुर प्रावि ने मारी बाजी, उपशिक्षा निदेशक, एसडीएम व बीएसए ने किया शुभारंभ





सैदपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के 15 न्याय पंचायतों से आए कुल 62 टीमों ने मेले में प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डायट सैदपुर के उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान, उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर मनोज शर्मा ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के विभिन्न न्याय पंचायतों में एक पखवारे तक न्याय पंचायत स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित 62 विद्यालयों ने ब्लाक स्तरीय टीएलएम मेला में प्रतिभाग किया है। मेला में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने विभिन्न नवाचारों के माध्यम से शिक्षण को सरल व प्रभावी बनाने के उपाय बताएं। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने कलात्मकता और ज्ञान के अनुसार बच्चों के शिक्षानुरूप मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि शिक्षकों के लर्निंग मॉड्यूल को देखकर प्रभावित हुए। एसडीएम ने कहा कि पहली बार शिक्षकों के प्रतिभा का सही आकलन हो रहा है। जिसका प्रभाव विद्यार्थियों के पठन पाठन पर जरूर पड़ेगा। उपशिक्षा निदेशक ने कहा कि क्रीड़ात्मक और प्रयोगात्मक पढ़ाई से बच्चों में स्कूली शिक्षा के प्रति जागरूकता और रोचकता बढ़ेगी। निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता अनामिका श्रीवास्तव, आलोक तिवारी व अर्चना सिंह के निरीक्षण में शिक्षकों द्वारा बनाए गए मॉड्यूल को गहनता से जांच परख कर तीन-तीन विद्यालयों का चयन किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय से प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय सैदपुर प्रथम व तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय लच्छीपुर ने प्राप्त किया। वहीं उच्च प्राथमिक से प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर, द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर द्वितीय व तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरी ने प्राप्त किया। मौके पर अरूण कुमार पांडेय, राजेश गिरी, रामजीत सिंह यादव, अभिषेक कुमार, विजय अमृतराज आदि मौजूद रहे। संचालन इसरार अहमद सिद्दिकी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब बड़े पैमाने पर होगा जापानी बुखार का टीकाकरण, कोविड-19 की तर्ज पर ई-कवच ऐप से होगी मॉनीटरिंग
किडनी के मरीजों के लिए सौगात लेकर आया वर्ल्डग्रीन अस्पताल, बेहद कम खर्च में होगा डायलिसिस, समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने किया उद्घाटन >>