किडनी के मरीजों के लिए सौगात लेकर आया वर्ल्डग्रीन अस्पताल, बेहद कम खर्च में होगा डायलिसिस, समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने किया उद्घाटन
सैदपुर। नगर स्थित वर्ल्डग्रीन हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में शनिवार को डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन समाजसेवी व प्रमुख व्यवसायी शिवशंकर सिंह ने फीता काटकर व मशीन का स्विच चालू कर किया। उन्होंने कहा कि सैदपुर में डायलिसिस का शुभारंभ होने से क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद को इसका लाभ मिलेगा। किडनी के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। वहीं अस्पताल के निदेशक एमडी डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक रविवार को गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. टीएन गुप्ता अस्पताल पर मौजूद रहेंगे। बताया कि गरीब व असहाय लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेंद्र राय ने कहा कि ये इस क्षेत्र का अब तक का पहला डायलिसिस सेंटर है। यहां डायलिसिस शुरू होने से अब किडनी के मरीजों को वाराणसी आदि शहरों को नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनका न सिर्फ खर्च बचेगा, बल्कि उनकी समय भी बचेगा। डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि यहां पर डायलिसिस की दरों को बेहद कम रखा गया है। इस मौके पर व्यवसायी वीरेंद्र चौबे, मार्केटिंग मैनेजर मुकेश पाल, डॉ. राजीव यादव, डॉ. राघवेंद्र सिंह, आयुष्मान मित्र ज्ञानेश्वर पांडेय, महताब खान, दीपू सिंह, वीरेंद्र राज आदि मौजूद रहे।