अब बड़े पैमाने पर होगा जापानी बुखार का टीकाकरण, कोविड-19 की तर्ज पर ई-कवच ऐप से होगी मॉनीटरिंग





गाजीपुर। जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) टीकाकरण अभियान रविवार से शुरू होकर लगातार 15 दिनों तक चलाया जाएगा। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल रूप से लखनऊ से ही करेंगे। जिसके बाद जिले में इसका शुभारंभ मोहम्मदाबाद सीएचसी के तहत आने वाले बरतर स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक अलका राय द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार जेई टीकाकरण का डेटा कोविड-19 वैक्सीनेशन की तरह एप के माध्यम से ई-कवच पर जुटाया किया जाएगा। अभियान के लिए जनपद में 22 हजार 557 बच्चों का लक्ष्य शासन से मिला है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि रविवार को यह टीकाकरण जनपद के सभी ब्लाकों के साथ ही सभी सब सेंटरों पर किया जाएगा जिसको लेकर सभी ब्लाकों पर वैक्सीन पहुंचाई जा चुकी है। साथ ही बैनर और पोस्टर का भी वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण अभियान में जन्म से लेकर 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान में उन बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा, जिन्हें अभी तक जेई का टीका नहीं लगा है। बताया कि अभियान को लेकर विभाग के द्वारा माइक्रोप्लान बना लिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक पूर्व में संपन्न कराई जा चुकी है। अभियान में आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही सुपरवाइजर की बच्चों को उनके घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी रहेगी। बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस (जापानी बुखार) एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। यह मच्छर फ्लेविवायरस संक्रमित होते हैं। यह संक्रामक बुखार नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। विशेषज्ञों की मानें तो जापानी इंसेफेलाइटिस पूर्वांचल भारत में अधिक होता है। इस बुखार का असर मच्छर के काटने के 5 से 15 दिनों में दिखाई देता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नई चयनित आशाओं का 5 दिवसीय नवजात प्रशिक्षण कार्यक्रम खत्म, प्रसव पूर्व से लेकर जन्म के 42 दिनों तक के कार्यप्रणाली की दी गई जानकारी
ब्लॉक स्तरीय टीएलएम मेले में मिर्जापुर प्रावि ने मारी बाजी, उपशिक्षा निदेशक, एसडीएम व बीएसए ने किया शुभारंभ >>