दलालों की जगह अबकी मास्टर माइंड को ही औड़िहार आरपीएफ प्रभारी ने दबोचा, बड़े दलाल को भी बेचता था प्रतिबंधित एक्सटेंशन, पेटीएम पर मंगाता था रूपए





सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी को बड़ी कामयाबी मिली है। अबकी बार उन्होंने मास्टर माइंड को ही धर दबोचा है। प्रभारी ने टिकटों की अवैध बुकिंग के लिए प्रतिबंधित एक्सटेंशन को व्हाट्सएप के जरिये बेचने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दिनों एक्सटेंशन व टिकटों व प्रतिबंधित एक्सटेंशन के बड़े दलाल आफताब अंसारी को पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि वो एएस ग्रुप नाम से व्हाट्सअप ग्रुप चलाता था। जिसके माध्यम से वो प्रतिबंधित ओशियन एक्सटेंशन की बिक्री करता था। जांच में पता चला कि ग्रुप का संचालक व मास्टर माइंड अरुण कुशवाहा पुत्र विजय कुशवाहा निवासी पकड़ियार पूरब पट्टी थाना सेवरहीं कुशीनगर है। जिसके बाद मंगलवार को आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा को सूचना मिली कि आरोपी बनारस में है। जिसके बाद प्रभारी देवरिया के एसआई अबु फरहान गफ्फार संग बनारस पहुंचे और वहां सर्किट हाउस के पास से आरोपी को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी पर बनाये गए 4536 रुपये कीमत के 7 टिकट बरामद किए। पूछताछ में उसने बताया कि वो किसी ग्रुप से एक्सटेंशन खरीदता था और अपने एएस वाले ग्रुप में एक अन्य दलाल को 700 से 900 रुपये प्रतिमाह की दर स बेचता था। बताया कि ग्राहकों से रुपये वो पेटीएम आदि तरीके से लेता था। जांच में पता चला कि ये सब करने और पुलिस से बचने के लिए उसने व्हाट्सएप वाले नम्बर को फर्जी ढंग से लिया है। बताया कि उसी ने आफताब अंसारी को भी एक्सटेंशन बेचा था। बताया कि 2 फरवरी को गिरफ्तार हुआ गौतम वर्मा भी उसी का साथी था। बताया कि वो टिकट बनाकर 300 से 500 रुपये अधिक कीमत पर बेचता था। पकड़ा गया आरोपी अरुण पुणे के हड़पसर पोस्ट पर आरपीएफ का वांछित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सेंट्रल रेल की टीम ने उसके लखनऊ स्थित घर पर भी छापेमारी की लेकिन वो वहां से फरार हो गया था। उसने बताया कि वो कई सालों से ये काम कर रहा था। इस दौरान कां. विक्रम आजाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहे चोर, मोबाइल की दुकान की चोरी के खुलासे से पूर्व ही ‘स्मार्ट’ चोरों ने ट्रैक्टर एजेंसी से उड़ाए सवा दो लाख
30वें क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन, दौड़ में पंकज व सरिता ने मारी बाजी तो जैवलिन थ्रो में उजाला व राहुल रहे अव्वल >>