30वें क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन, दौड़ में पंकज व सरिता ने मारी बाजी तो जैवलिन थ्रो में उजाला व राहुल रहे अव्वल





सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को 30वें दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पवनी कलां सोनभद्र के राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद नारायण दवे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के पंकज यादव प्रथम, अखिलेश कुशवाहा द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष के पंकज यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम वर्ष की सरिता कुमारी प्रथम, द्वितीय वर्ष की प्रियांशु कुमारी द्वितीय व बेबी कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। जैवलिन थ्रो बालक वर्ग में तृतीय वर्ष के राहुल सिंह यादव प्रथम, प्रथम वर्ष के कामरान सिद्दिकी द्वितीय व शाश्वत चौबे तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में तृतीय वर्ष की उजाला कुशवाहा प्रथम, सोनम कुमारी द्वितीय व द्वितीय वर्ष की बेबी कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग डिस्कस थ्रो में प्रथम वर्ष के आनंद विश्वकर्मा प्रथम, कामरान सिद्दिकी द्वितीय व तृतीय वर्ष के अखिलेश कुमार तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम वर्ष की नम्रता वर्मा प्रथम, द्वितीय वर्ष की आंचल कुमारी द्वितीय व बेबी कुशवाहा तृतीय रहीं। कार्यक्रम के पश्चात विजेता खिलाड़ियों ने अगले चरण में प्रवेश किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मानव पिरामिड बनाकर सभी को हैरान कर दिया। इस मौके पर मेजबान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता, प्रेमलता लाल, रामरूप, डॉ. विभुप्रकाश सिंह, सुनील यादव, डॉ. आलोक यादव, डॉ. रामविलास यादव आदि रहे। रूपरेखा क्रीड़ा प्रभारी अच्छेलाल यादव व संचालन डॉ. सुमन ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दलालों की जगह अबकी मास्टर माइंड को ही औड़िहार आरपीएफ प्रभारी ने दबोचा, बड़े दलाल को भी बेचता था प्रतिबंधित एक्सटेंशन, पेटीएम पर मंगाता था रूपए
नई एक्सप्रेस ट्रेन का दुल्लहपुर में स्टॉपेज न होने से आमजन परेशान, रेलवे को दिया गया अल्टीमेटम >>