पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहे चोर, मोबाइल की दुकान की चोरी के खुलासे से पूर्व ही ‘स्मार्ट’ चोरों ने ट्रैक्टर एजेंसी से उड़ाए सवा दो लाख





सैदपुर। बीते दो दिनों पूर्व नगर में मोबाइल की दुकान का शटर चांडकर हुई भीषण चोरी की घटना में पुलिस को कोई सफलता भी नहीं मिली थी कि एक बार फिर से चोरों ने बीती रात ब्लॉक मुख्यालय व ट्रैक्टर एजेंसी पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी। हालांकि ब्लॉक मुख्यालय से चोरी कर भाग रहा एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लेकिन एजेंसी में चोरी की घटना का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस घटना को संदिग्ध भी मान रही है। हालांकि पुलिस द्वारा किसी को पकड़ जाने से भी इंकार किया जा रहा है। बीती रात नगर के भितरी मोड़ के पास स्थित आयशर ट्रैक्टर एजेंसी में अज्ञात तरीके से अंदर घुसे स्मार्ट चोरों ने पहले लॉकर तोड़कर उसमें ट्रैक्टर बिक्री के रखे 2 लाख 32 हजार रुपये उड़ाए और फिर जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए और कैमरे व टीवी को तोड़ दिया। जिसके चलते अंदर से पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं एजेंसी का न तो कोई शटर अथवा ताला तोड़ा गया और न किसी किसी तरह से अंदर घुसने के निशान हैं। ऐसे में पुलिस चोरी को ही संदिग्ध मानकर चल रही है। इस बाबत एजेंसी मालिक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई है। वहीं दूसरी घटना वहीं से कुछ दूर ब्लॉक मुख्यालय की है, जहां के बैटरी कक्ष का तोड़कर एक चोर 3 बैटरियां लेकर भाग रहा था। इस बीच एक सिपाही की नजर पड़ी और प्रभारी कोतवाल घनानंद त्रिपाठी को सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे कोतवाल ने उसे थाने पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया चोर बीडीसी रह चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधि-विधान व निष्ठा से पूजा करने पर सभी की कामनाएं पूर्ण करेंगी वीणावादिनी - डॉ. विजय यादव
दलालों की जगह अबकी मास्टर माइंड को ही औड़िहार आरपीएफ प्रभारी ने दबोचा, बड़े दलाल को भी बेचता था प्रतिबंधित एक्सटेंशन, पेटीएम पर मंगाता था रूपए >>