बिहार के मुजफ्फरपुर में खुला गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, ताईक्वांडो खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण


सैदपुर। क्षेत्र के प्रमुख खेल प्रशिक्षण केंद्र गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की नई शाखा का शुभारंभ बिहार के बेला क्षेत्र स्थित राजपूत टोला में राज जिम परिसर में हुआ। फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एकेडमी के एमडी व क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त के खेल प्रमुख अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस अकादमी में ताईक्वांडो खेल का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है। जिसमें ताईक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ सिंह खिलाड़ियों को ताईक्वांडो का प्रशिक्षण देंगे। अकादमी के संरक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रख्यात संस्था है। इस संस्था स ेअब तक दर्जनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को मिले हैं। कहा कि मुजफ्फरपुर में इसकी शाखा खुलना जिले के ताईक्वांडो खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर महिंद्रा फाइनेंस के डिविजनल मैनेजर (वाराणसी) पीयूष सिंह, एरिया मैनेजर करुणा निधान सिंह, ताईक्वांडो के नेशनल चैम्पियन रह चुके अमित जायसवाल, कौशल विकास योजना के प्रोजेक्ट हेड सुजीत गुप्ता, पिंकी राय, कुंदन आदि रहे।