राम मंदिर को भव्यता मिले, इसके लिए कई सालों से जुटाती थीं धन, कई गुल्लक तोड़ विधवा ने दिया 1 लाख 11 हजार


भीमापार। अयोध्या में बन रहे श्रीराम की मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए श्रद्धालुओं की आस्था नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। कभी कोई वृद्ध अपने जीवन भर की कमाई मंदिर के लिए दान कर रहा है तो कभी कोई बच्चा अपनी गुल्लक तोड़कर बचत के रूपयों को मंदिर निर्माण के लिए दे रहा है। इसी तरह कैथवलियां निवासिनी एक विधवा वृद्ध महिला ने भी मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए अपने बचत के 1,11,111 यानी एक लाख 11 हजार 111 रूपए का दान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर दिया। उनके इस दान पर पूरे क्षेत्र के लोग पुरजोर तारीफ कर रहे हैं। कैथवलिया निवासिनी सुशीला देवी पत्नी स्व. नीतू सिंह 70 वर्ष की हो चुकी हैं। लेकिन भगवान राम के प्रति आस्था में जरा भी कमी नहीं आई है। इसी के चलते रविवार को उन्होंने गुल्लक में जुटाए हुए 1 लाख 11 हजार 111 रूपए का दान जिला प्रचारक कमलेश समेत अमित चौरसिया आदि को सौंपा। वहीं हंसा देवी ने भी 2100 रूपए का सहयोग दिया। सुशीला देवी ने उत्साहित होकर बताया कि जब से राम मंदिर निर्माण की बात चल रही है, तभी से मैं गुल्लक में धन जुटा रही हूं और आज तक कभी गुल्लकों को तोड़ा नहीं। आज जब मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है तो मैंने उन्हें तोड़कर निकले धन को मंदिर के नाम पर समर्पित कर दिया है। कहा कि भगवान से मिले धन के कुछ अंश को भगवान के घर के लिए देकर मुझे बेहद खुशी हो रही है और ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा कार्य है जो मैंने आज किया है। उनकी खुशी देखकर लोग भी फूले नहीं समा रहे थे और उत्साहित होकर सहयोग दे रहे थे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामतेज पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, अभय सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, विनोद सिंह, चंद्र सिंह, कालीचरण यादव, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे।
