धर्म व जातियों की बंदिश तोड़कर आगे आ रहे श्रद्धालु, शाहिद अंसारी ने राम मंदिर निर्माण को सौंपी धनराशि





जखनियां। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के तहत मंदिर निर्माण के लिए लोगों की श्रद्धा जाति, पंथ, धर्म, संप्रदाय व दल की सारी सीमाओं को तोड़ चुकी है। अब लोग बढ़-चढ़कर रामभक्तों की टोली को समर्पण निधि दे रहे हैं। सोमवार को टोली को दान देने वाले समाजसेवी शाहिद अंसारी ने कहा कि भगवान राम किसी एक धर्म के हो सकते हैं लेकिन वो आराध्य हर धर्म के हैं। कहा कि मंदिर निर्माण में हम सभी को जाति-धर्म भूलकर आगे बढ़कर सहयोग करनी चाहिए। कहा कि हमें भगवान राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो भी अच्छे कार्य हों, देशहित व समाज हित में आगे बढ़कर करना चाहिए। इस मौके पर खंड संयोजक प्रमोद वर्मा, दिनेश यादव, पारस राय, आनंद मिश्रा, प्रशांत सिंह, सर्वेश पांडेय, राजेश यादव, शिवशंकर, गणेश, योगेंद्र सिंह, अशोक चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिहार के मुजफ्फरपुर में खुला गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, ताईक्वांडो खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मांगों को लेकर लिपिकों ने किया प्रदर्शन, न मानने पर इन तिथियों पर करेंगे वृहद प्रदर्शन >>